Connect with us

News

Rajyoga Meditation shivir

Published

on

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahmakumaris Hazaribagh

Hazaribagh Deepawali Celebration

Published

on

By

झारखंड के हजारीबाग सेवा केंद्र पर दीपावली महोत्सव में लगाए गए चैतन्य झांकी का उद्घाटन करते हुए तथा दीप प्रज्वलित करते हुए । बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के महाप्रबंधक श्रीमती पूनम जी, बैंक ऑफ इंडिया के रामनगर ब्रांच के प्रबंधक अभय कुमार गुप्ता जी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एरिया ऑफिसर अनिमेष कुमार दत्ता जी, बैंक ऑफ बड़ौदा के खजांची मंजू सिन्हा जी साथ में सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी तथा देवांगना सेवाकेन्द्र संचालिका तृप्ति  बहन।

Continue Reading

Brahmakumaris Hazaribagh

Rakhi Celebration 2022

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Hazaribagh

किसान सशक्तिकरण और शाश्वत योगिक खेती के थीम पर रथ यात्रा

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग सेवा केंद्र की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें किसान सशक्तिकरण और शाश्वत योगिक खेती के थीम पर रथ यात्रा झांकी निकाली गई l जिसमें दर्शाया गया कि कैसे शाश्वत योगिक खेती और जैविक खेती साथ में गोधन का उपयोग करके समृद्ध और खुशहाल किसान हो सकता है l झांकी में दर्शाया गया ब्रह्माकुमारी के द्वारा सिखाए गए राजयोग के द्वारा और गाय का गोबर और मुत्र के द्वारा खेती की उर्वरा शक्ति कैसे बढा़ई जा सकती है । इस झांकी का आयोजन बडा़ अखाडा़ सेवा केन्द्र के द्वारा किया गया । जिसका संचालन केन्द्र संचालिका राजयोगीनी ब्रह्माकुमारी हर्षा दीदी ने किया । इस यात्रा में लगभग 350 ब्रह्माकुमार ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों ने भाग लिया । यह झांकी पूरे शहर में लगभग 6 किलोमीटर यात्रा तय की ।

Continue Reading

Brahma Kumaris Hazaribagh